बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और एक्शन स्टार सुनील शेट्टी सोमवार सुबह उत्तराखंड के रामनगर स्थित फाटो पर्यटन जोन में जंगल सफारी का आनंद लेते नजर आए, उनके अचानक पहुंचने से जंगल सफारी पर मौजूद नेचर गाइड, जिप्सी चालक और पर्यटक बेहद उत्साहित हो उठे,अभिनेता ने न सिर्फ रोमांचक जंगल सफारी का लुत्फ उठाया, बल्कि प्रशंसकों के साथ दिल खोलकर तस्वीरें भी खिंचवाईं.
सुनील शेट्टी रविवार को काशीपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे,कार्यक्रम के बाद सोमवार की सुबह, उन्होंने प्रकृति के नजदीक समय बिताने का मन बनाया और रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो पर्यटन जोन में सफारी करने निकल पड़े,सुबह की हल्की धूप, ठंडी हवा और हरियाली के बीच अभिनेता बेहद खुश और तरोताजा नजर आए.
जैसे ही सुनील शेट्टी फाटो जोन के मुख्य गेट पर पहुंचे, वहां मौजूद नेचर गाइड और जिप्सी चालकों के चेहरे खिल उठे, सभी ने अभिनेता को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर की और उनके साथ तस्वीरें लेने का मौका भी नहीं गंवाया,सुनील शेट्टी ने भी सादगी और गर्मजोशी के साथ सबका स्वागत किया और धैर्यपूर्वक सभी के साथ फोटो खिंचवाईं, इस दौरान पर्यटकों के बीच भी काफी उत्साह देखने को मिला.
जंगल सफारी के दौरान अभिनेता ने जंगल के सौंदर्य और वहां की जैव विविधता का नजदीक से अनुभव किया, तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश आर्य ने जानकारी दी कि सफारी के दौरान अभिनेता को हिरणों के झुंड, बारहसिंगा, नीलगाय और विभिन्न रंग-बिरंगे पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियों के दर्शन हुए,जंगल की नैसर्गिकता और जीवंतता ने अभिनेता को खासा प्रभावित किया.
सुनील शेट्टी ने सफारी के दौरान नेचर गाइड से जंगल के इको-सिस्टम, वन्यजीवों के संरक्षण और स्थानीय वन्य जीवन के महत्व के बारे में भी जानकारी ली,वह जंगल के पर्यावरणीय महत्व और संरक्षण प्रयासों को लेकर बेहद गंभीर नजर आए.
फाटो जोन, जोकि रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग का प्रमुख पर्यटन क्षेत्र है, अपनी घनी हरियाली, समृद्ध जैव विविधता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य हर साल सैकड़ों पर्यटकों को आकर्षित करता है,ऐसे में एक फिल्मी सितारे की मौजूदगी ने इस क्षेत्र को और अधिक चर्चा में ला दिया.
जंगल की सैर के दौरान अभिनेता का मिलनसार व्यवहार सभी को खूब भाया,जिप्सी चालकों और गाइड्स ने बताया कि सुनील शेट्टी का स्वभाव बेहद विनम्र और आत्मीय था,उन्होंने स्थानीय गाइड्स से बातचीत करते हुए उनकी मेहनत और समर्पण की भी सराहना की.
इस अवसर पर मौजूद कई पर्यटकों ने बताया कि अचानक सफारी के दौरान बॉलीवुड के ‘अन्ना’ को अपने साथ देखकर वे बेहद रोमांचित हो गए,बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लगा दी। अभिनेता ने भी किसी को निराश नहीं किया और मुस्कुराते हुए सबके साथ तस्वीरें लीं.
डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि अभिनेता ने जंगल सफारी के दौरान प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर आनंद लिया और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझने में गहरी रुचि दिखाई, सफारी के बाद वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए.
सुनील शेट्टी की इस यात्रा ने स्थानीय पर्यटन को भी एक नई पहचान दी है,वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की सेलेब्रिटी विजिट से न केवल क्षेत्र की पहचान बढ़ती है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलता है