उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया। वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। केवल खुराना के निधन की खबर से प्रदेश के पुलिस महकमें में शोक की लहर है। केवल खुराना ने कई महत्वपूर्ण जगहों पर सेवाएं दी। खुराना 2005 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी थे। दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। आईपीएस अधिकारी केवल खुराना काफी समय से हुए अस्वस्थ चल रहे थे जिन्हें पहले देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था बाद में परिजनों ने उन्हें दिल्ली में भर्ती कराया, दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया था जहां उनके लंबे समय इलाज चल रहा था बीती रात उन्होंने अंतिम ली।
2005 बैच के आईपीएस केवल खुराना की तेज तर्रार अधिकारियों में गिनती होती थी। केवल खुराना ने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वर्ष 2013 में खुराना देहरादून के पुलिस कप्तान भी रहे। उस समय देहरादून की यातायात व्यवस्था के लिए उन्होंने कई कड़े और बड़े निर्णय लिए। जिसकी वजह से उनको आज भी याद किया जाता है। इसके अलावा भी वह तमाम जिलों की कमान संभाल चुके हैं और राज्य में पहली बार ट्रैफिक डायरेक्टर के रूप में भी उन्हें जिम्मेदारी मिली थी। वे उत्तराखंड पुलिस में यातायात निदेशक और कमांडेंट जनरल होमगार्ड जैसे अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके थे। 29 फरवरी 2020 को यातायात निदेशालय की ओर से उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप का शुभारंभ किया गया था। उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप को वर्तमान में Uttarakhand Police App में इंट्रीग्रेड किया। कि काफी लोकप्रिय और लोगों के लिए हेल्पफुल भी माना जाता है।