देर रात्रि देहरादून के ONGC चौक के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक एक ईनोवा और कंटेनर की भीषण टक्कर हुई है। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं वाहन दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना कैंट पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक मौके पर एक कंटेनर व एक इनोवा गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त स्थिति मै मिली। कार कंटेनर के पिछली हिस्से में टकराई हुई थी। मौके पर इनोवा कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मिली, जिसमें कुल 07 लोग सवार थे, जिनमें से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल अवस्था में मौके पर मिला। मौके पर सभी मृत 06 व्यक्तियों को 108 के माध्यम से कोरोनेशन, दून अस्पताल और इंद्रेश अस्पताल के मोर्चरी भेजा गया है, वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियो से घटना के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान एसएसपी ने सिनर्जी हास्पिटल में जाकर वहां उपचाराधीन दुर्घटना में घायल युवक के स्वास्थ्य के सम्बंध में परिजनों और चिकित्सकों से बातचीत की। इसके बाद एसएसपी ने कोरोनेशन अस्पताल में जाकर दुर्घटना में मृतकों के परिजनो से मुलाकात कर उन्हे सांतवना दी।