मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों में बिहार और तेलंगाना को छोड़कर देश के सभी राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और खराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। इस बात की पुष्टि आधिकारिक तौर पर की गई है। अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर घाटी में बारिश के कारण शुक्रवार को बालटाल और पहलगाम के दो रास्तों पर अमरनाथ यात्रा निलंबित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यात्रा सुबह अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई और किसी भी तीर्थयात्री को पवित्र गुफा की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
अधिकारियों की तरफ से कहा गया कि 3,200 से अधिक तीर्थयात्रियों को नुनवान पहलगाम आधार शिविर में और 4,000 तीर्थयात्रियों को बालटाल आधार शिविर में रोका गया है। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि मौसम में सुधार के बाद यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 80,000 से अधिक श्रद्धालु यात्रा कर चुके हैं। इसके अलावा, 300 से अधिक तीर्थयात्रियों, जो नकली परमिट ले जा रहे थे, को भी जम्मू में ऑन-द-स्पॉट काउंटरों पर नए रजिस्ट्रेशन के बाद परमिट दिया गया है।
दोनों रूट पर रोकी गई है अमरनाथ यात्रा
जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के चलते पहलगाम और बालटाल दोनों रूट पर अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। अधिकारियों ने बताया है कि मौसम ठीक होते ही यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी। अब तक 80 हजार से ज्यादा लोग अमरनाथ दर्शन कर चुके हैं।