प्रदेश में 12 हजार से ज्यदा सरकारी वाहन कबाड़ होने जा रहे हैँ । अब तक ऐसे सरकारी वाहन जो 15 साल से पुराने थे । उनकी निलामी कर दी जाती थी । लेकिन अब ऐसे सरकारी वाहनों की निलामी नहीं की जाएगी बल्कि इन्हे कबाड़ घोषित किया जाएगा ।
प्रदूषण नियंत्रण के लिए पुराने वाहनों को चलन से बाहर
हाल ही में कैबिनेट में ये निर्णय लिय गया था । केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रदूषण नियंत्रण के लिए पुराने वाहनों को चलन से बाहर करने को प्रदेश सरकार की ओर से परिवहन विभाग की स्क्रैप नीति को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में पिछले दिनों स्वीकृति दे दी गई थी। अब शासनादेश जारी होने के बाद यह नीति प्रदेश में लागू हो गई है। सरकार की ओर से स्क्रैपिंग केंद्र खोलने के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। वर्तमान में रुड़की में एक केंद्र को उत्तराखंड में पंजीकृत किया गया है। निजी वाहन स्क्रैप कराने पर नए निजी वाहन पर ही छूट का लाभ मिलेगा। यदि, कोई वाहन स्वामी व्यावसायिक वाहन स्क्रैप कराकर नए निजी वाहन पर छूट का लाभ लेना चाहता है तो यह मान्य नहीं होगा।
यहाँ किए जा सकते है वाहन स्क्रैप
M/s Gadar Kharda Pvt. Ltd.
Khasra no. 65, Vill. Padli Ganda, Kamelpur-Ikbalpur Road, Roorkee, Haridwar
M/s Sega Tech Solution Pvt. Ltd.
Khasra no. 127/1, Plot no. 81, Vill. Kulchandi, Delhi- Dehradun Highway, Tehsil- Roorkee, Haridwar