मंगलवार सुबह एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की। बातचीत में उन्होंने उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मजदूरों के स्वास्थय के बारे में पूछा साथ ही रेस्क्यू में चल रहे ड्रिलिंग कार्य की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री से ली। अपनी चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि टनल में फंसे मजदूरों के साथ-साथ बचाव कार्य में लगी टीमों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाए। श्रमिकों के परिवरों को हर संभव मदद और जानकारी दिए जाने के सम्बंध में उन्होने मुख्यमंत्री को निर्देशित भी किया। और कहा कि परिवारों को हर संभव मदद राज्य सरकार द्वारा दी जानी चाहिए ।
मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू मिशन के बारे मे बताते हुए कहा कि अभी तक 52 मीटर पाईप को पुश किया जा चुका है। और मैनुअल ड्रिलिंग का काम भी शुरु हो चुका है। अगर कोई बड़ी रुकावट नहीं आती है तो जल्द ही फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाऐगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि टनल में फंसे सभी मजदूरों का स्वास्थय बेहतर स्थति में है। और रेसेक्यू में लगी टीमें पूरी कोशिश कर रही हैं जिससे मजदूरों को जल्द बाहर निकाला जा सके।
इसके अलावा मजदूरों को दी जा रही स्वास्थय सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भोजन के साथ साथ चिकित्सीया परामर्श भी दिया जा रहा है। वहीं विषम परिस्थतियों में फंसे इन मजदूरों के मानष्कि स्वास्थय की देखभाल के लिए मनोचिकित्सकों और मजदूरों के बीच लगातार संवाद बना हुआ है। इसके अलावा रेस्क्यू पूरा होने के बाद की भी सभी तैयारियों पूरी कर ली गई है जिसके लिए डॉक्टरों की एक टीम 24 घंटे अलर्ट मोड पर है।