राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर में चल रही 12 दिवसीय देवभूमि उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत देवभूमि उद्यमिता योजना की नोडल डॉ नीतू बलूनी द्वारा EDP के आठवें दिन प्रतिभागियों को इंडस्ट्रियल विजिट करवाया गया।
पल्लवी पटेल द्वारा एस्टेब्लिश दो इंडस्ट्रीज का विजिट किया गया जिसमें से पहला मोनाल पेंट जो की गाय के गोबर से तैयार किया जाता है जो की इको फ्रेंडली पेट के रूप में उत्तराखंड में अपनी एक नई पहचान बना रहा है। दूसरी इंडस्ट्री आर्किटेक्ट फर्नीचर्स से संबंधित इंडस्ट्रियल विजिट कराया गया। दोनों ही इंडस्ट्री कैनल रोड राजपुर देहरादून में स्थापित है।
इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान पल्लवी पटेल द्वारा प्रत्येक मशीन द्वारा क्या कार्य किया जाता है विस्तार पूर्वक प्रतिभागियों को समझाया गया। तत्पश्चात प्रतिभागियों के साथ एक सत्र भी आयोजित किया गया ।जिसमें सभी प्रतिभागियों को पंपलेट, इंडस्ट्री इस्टैबलिश्ड करने के समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और किन-किन चुनौतियों को सामना करना पड़ता है इन सभी विषयों को विस्तार पूर्वक प्रतिभागियों के साथ साझा किया गया। विजिट के दौरान DUY के प्रोग्राम ऑफिसर अभिषेक नंदन जी भी उपस्थित रहे उपस्थित रहे। इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान 45 प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया और प्रतिभागियों द्वारा पूर्ण जागरूकता के साथ उद्योग से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई।