उत्तराखंड के रामनगर का रहने वाला 17 साल का अंकित अपने दोस्तों के साथ स्कूल से वापस घर लौट रहा था। सूनसान जगह पर एक बाघ ने अंकित के ग्रुप पर हमला कर दिया। अंकित ने न सिर्फ अपने दोस्तों की जान बचाई, बल्कि बहादुरी से मौत को मात देकर बाघ को भगा दिया। इस हमले में वह बुरी तरह जख्मी हो गया था, लेकिन कई सर्जरी के बाद अब उसकी हालत में सुधार है। यह कहानी जहां आपके रोंगटे खड़े कर देगी। वहीं , 17 साल के लड़के की बहादुरी सुनकर आप
भी उसकी वीरता के कायल हो जाएंगे। पंचायत रिपोर्टर में खुद अंकित के शब्दों में सुनिए नवंबर 2023 को उस दिन क्या हुआ था और कैसे उसने मौत को मात दी थी। लेकिन घटना के बाद अब उसके बाद उनके हालात कैसे हैं….सुनिए