हल्द्वानी। उत्तराखंड में गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही पहाड़ों में पानी की किल्लत भी शुरू हो गई है। वहीं प्रशासन की लापरवाही लोगों की परेशानियों को और बढ़ा रही है।
दरअसल, हल्द्वानी की जनता पेयजल की समस्या से जूझ रही है। हल्द्वानी के दमुआढ़ूंगा इलाके में पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए 6 इंच की पेयजल लाइन डाली जानी थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विभाग 6 इंच के पाइप के जगह केवल 4 इंच की पाइप लाइन डालकर खानापूर्ति कर रहा है। विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
उधर, ग्रामीणों के विरोध के बाद कुछ दिन पहले पेयजल संस्थान ने एक किलोमीटर तक के 6 इंची पाइप लाइन डाली लेकिन उसके बाद फिर 4 इंच की पाइप लाइन डाली जा रही है, जो वहां के पेयजल सप्लाई के लिए पर्याप्त नहीं है।
इसके अलावा ग्रामीणों ने ठेकेदार पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि पेयजल लाइन डालने को लेकर पूरी सड़क खोदी गई है। पूरी सड़क तालाब बनते जा रही है, जिससे रोज दुर्घटनाएं हो रही है।ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी जल संस्थान के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।
उधर इस मामले पर पेयजल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि इस इलाके में पेयजल की कोई समस्या आने वाली नहीं है और पेयजल लाइन डालने का काम बराबर किया जा रहा है। पेयजल लाइन डालने के काम में लापरवाही को लेकर के जल संस्थान के अधिशासी अभियंता का कहना है कि कुछ दिन पहले रोड पर आवाजाही बंद कर पेयजल लाइन डालने का काम शुरू किया गया था, लिहाजा अब दुबारा सड़क को खोदकर अगले 2 से 3 दिनों में सड़क पर आवाजाही बंद की जाएगी जिसके बाद सड़क के दूसरी ओर पेयजल लाइन डालने का काम शुरू कर दिया जाएगा।