उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को एक बार फिर सेवा विस्तार मिल गया है। पिछले कई दिनों से राधा रतूड़ी के सेवा विस्तार को लेकर अटकलें चल रही थी। ऐसे में अब इन सभी अटकलें पर विराम लगाते हुए डीओपीटी ने सेवा विस्तार से जुड़ा आदेश जारी कर दिया है। इस बार भी राधा रतूड़ी को 6 महीनो के लिए सेवा विस्तार मिला है। जबकि इससे पहले भी उन्हें 6 महीने का ही सेवा विस्तार दिया गया था।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी 30 सितंबर को रिटायर हो रही थी, जबकि अब सेवा विस्तार मिलने के बाद 31 मार्च 2025 तक वह मुख्य सचिव के तौर पर काम करेंगी।