विकासखंड कोट के कोट गांव के समीप एक गुलदार के शावक के मृत अवस्था में पाए जाने पर गांव में हड़कंप मच गया। आनन फानन में ग्राम प्रधान कोट रीना देवी द्वारा सूचना पर वन विभाग को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शावक के शव को कब्जे में लेकर उसे नागदेव रेंज पौड़ी लाया गया। गांव के समीप पर गुलदार का शावक मृत अवस्था में मिला। जिसकी सूचना उनके द्वारा ग्राम प्रधान को दी गई। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीण इकट्ठा हो गए। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार के शावक के शव को रेस्क्यू कर नागदेव रेंज पौड़ी लाया गया। रेंजर दिनेश नौटियाल ने बताया कि गुलदार के शावक की आयु लगभग 1 साल है। प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष में गुलदार के शावक का मृत होना प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम के बाद ही गुलदार के शावक के मृत होने के कारणों का पता चल पाएगा।