देहरादून। मुख्यमंत्री ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास से जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर राज्य के सभी धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था पर सतत निगरानी रखने को कहा। मुख्यमंत्री ने फेक न्यूज फैलाने वालों पर तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिये और जिलाधिकारियों से सही जानकारी नियमित रूप से साझा करने को कहा।
मुख्यमंत्री ने किरायेदारों और अस्थायी निवासियों का सत्यापन अनिवार्य करने के निर्देश दिये। राशन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड और अन्य सरकारी सुविधाओं के गलत लाभार्थियों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में मुख्यमंत्री ने वनाग्नि प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान देने और संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये। साथ ही डेंगू नियंत्रण के लिए नियमित फॉगिंग और व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी जारी किए। उन्होंने ग्रीष्मकाल में बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
मुख्यमंत्री ने आगामी कैंचीधाम वार्षिकोत्सव को ध्यान में रखते हुए सड़कों की मरम्मत और पर्याप्त पार्किंग सुविधा सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को समय-समय पर कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने और जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने स्मार्ट मीटर परियोजना की प्रगति की सख्त निगरानी, बिजली बिल शिकायतों के त्वरित निस्तारण, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई और 10 करोड़ रुपये तक के टेंडर स्थानीय ठेकेदारों को देने की नीति का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने सौर स्वरोजगार योजना के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रत्येक जिले को टारगेट सौंपने के निर्देश भी दिये। उन्होंने इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ जिलाधिकारियों को नियमित संवाद बनाए रखने पर भी बल दिया।
चारधाम यात्रा के सुगम संचालन के लिए यातायात प्रबंधन, सड़कों की बेहतर स्थिति, घोड़ा-खच्चर संचालकों को प्राथमिकता, श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाओं, स्वच्छता और सौन्दर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया। साथ ही यात्रा मार्गों पर रेट लिस्ट की जांच सुनिश्चित कर अवैध वसूली रोकने के निर्देश दिये गये।