देहरादून। रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी लिमिटेड ने उत्तराखंड को बड़ी मदद दी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने उत्तराखंड को 25 करोड़ की मदद दी है। मुख्यमंत्री आवास पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक अनंत अंबानी की ओर से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कार्यपालक सहायक तनय द्विवेदी और मुख्यमंत्री के सलाहकार बीडी सिंह ने यह राशि सौंपी। सीएम पुष्कर धामी ने इसके लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी लिमिटेड और अनंत अंबानी का आभार जताया है।सीएम धामी के सलाहकार बीडी सिंह पूर्व आईएफएस अधिकारी हैं। इससे पहले वे बदरी केदार मंदिर समिति के सीईओ रह चुके हैं। इस दौरान उनकी अंंबानी परिवार से नजदीकियां बढ़ी। बदरी केदार मंदिर समिति से हटाये जाने के बाद बीडी सिंह ने उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी में काम किया। उन्हें अंबानी परिवार का करीबी माना जाता है।
बता दें अंबानी परिवार का उत्तराखंड के खास लगाव रहा है। अबानी परिवार हर साल बदरीनाथ पहुंचते हैं। देवभूमि से लगाव होने के कारण इस परिवार का उत्तराखंड से जुड़ाव रहा है। इससे पहले अंबानी परिवार ने उत्तराखंड के देवस्थानन बोर्ड को पांच करोड़ रुपये दान किये थे, हालांकि अब इस बोर्ड को भंग कर दिया गया है। तब अंबानी परिवार ने लॉकडाउन के दौरान ये मदद की थी। इसके अलावा अंबानी परिवार केदारनाथ और बदरीनाथ मंदिर के लिए भी समय समय पर दान देते रहते हैं।