राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर में 5 मार्च 2024 से प्रारंभ देवभूमि उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतिम दिवस 18 मार्च 2024 को महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल डॉ दीपक पांडे एवं इस योजना को बहुत ही बारीकी से देख रहे देवभूमि उद्यमिता प्रोग्राम ऑफिसर अभिषेक नंदन, EDP कोऑर्डिनेटर डॉक्टर नेहा शर्मा एवं EDP मेंटर पल्लवी पटेल द्वारा कार्यक्रम के अंतिम दिवस में छात्र-छात्राओं से उनके अनुभव पूछे। इस दौरान छात्राओं द्वारा दिए गए आइडियाज को बहुत ही बारीकी से समझा गया और उसे किस प्रकार से आगे भविष्य में हम एक उद्यम के रूप में विकसित कर सकते हैं इस पर भी सभी नेअपने सुझाव दिए।
देवभूमि उद्यमिता विकास कार्यक्रम में 45 प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया जिनमें से 35 प्रतिभागियों द्वारा डीपीआर तैयार कर प्रस्तुत की गई। देवभूमि उद्यमिता योजना द्वारा आयोजित देवभूमि उद्यमिता विकास कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर डॉ नेहा शर्मा द्वारा कहा गया कि उत्तराखंड में उद्योग की अनेकों संभावनाएं उपलब्ध हैं और यहां के प्रतिभागियों में एक उत्साह देखने को मिल रहा है जो की एक सफल उद्यमी की पहली पहचान होती है। अतः प्रतिभागियों के इतिहास को सुनकर नेहा शर्मा द्वारा कहा गया कि प्रत्येक प्रतिभागी ने एक अनोखी ही उद्यम के लिए अपनी रुचि दिखाई है जो कि आगे एक विकसित उद्योग खड़ा करने में सक्षम है।
सरकार द्वारा देवभूमि उद्यमिता योजना के क्षेत्र में कौन-कौन सी आर्थिक सहायता देने वाली योजनाएं हैं उसे पर भी प्रतिभागियों को जानकारी दी गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एमपी नगवाल द्वारा 12 दिवस में छात्राओं का क्या अनुभव रहा यह जानकारी भी प्राप्त की गई एवं उनके आशीर्वचन भी प्रतिभागियों को सुनने को मिले उनके द्वारा कहा गया कि इस प्रकार की योजनाएं हमारे बच्चों को एक सफल उद्यमी बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है तथा ऐसे कार्यक्रम सरकार द्वारा कराए जाते रहने चाहिए सभी उपस्थित गणमानों का धन्यवाद ज्ञापन देवभूमि उद्यमिता योजना राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर की नोडल डॉक्टर नीतू बलूनी द्वारा किया गया।