पौड़ी। जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज का नाता हमेशा से ही विवादों से रहा है। ताजा मामला बीती रात का है, जब छात्र और कॉलेज में शांति व्यवस्था के लिए लगाए गए पीएससी जवान आमने-सामने भिड़ गए।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही कॉलेज के दो छात्रों के गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने पीएससी के जवानों को शांति व्यवस्था को रखने के लिए कॉलेज परिसर तैनात किया था। वहीं बीती रात छात्रों द्वारा अपने कैंपस में कॉलेज के ही एक छात्र का जन्मदिन मनाया जा रहा था। देर रात होने के कारण कॉलेज परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें शोर-शराबा करने से रोका गया। इस दौरान छात्र और पुलिसकर्मी आमने-सामने हो गए। वहीं छात्रों का आरोप है कि पीएसी जवानों ने उनके साथ उनके कमरे में आकर गाली-गलौज और मारपीट की है, जिसके बाद वह आज सीओ सदर शाम तक नौटियाल से मिलने पहुंचे। उधर सीओ सदर शानदार नौटियाल द्वारा दोनों पक्षों को सुना गया और दोनों पक्षों से वार्ता कर मामले को सुलझा दिया गया है।