भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पूर्व मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल इन दिनों खूब सुर्खियाँ बटौर रहे हैं । लेकिन अब उनसे ही जुडा एक और विवाद सामने आ गया है । पौडी जिले के यमकेशवर तहसील में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बेट अभीषेक भट्ट और पूर्व मंत्री प्रेमचन्द अग्रावल के बेटे पियूष गोयल पर सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के आरोप लगे है । दरअसल साल 2024 के अक्टूबर महीने की एक जांच रिपोर्ट में ये बात सामने आई है । पटवारी द्वारा दी गई इस रिपोर्ट में बताया गया है कि यमकेशवर तहसील के अंतर्गत आने वाले वाले ग्राम सभा मराल में लक्ष्मणझूला –काण्डी- दुगड्डा मोटरमार्ग से लगती हुई एक सरकारी भूमी पर होटल बनाने के प्रयोजन से 156 घन मीटर जमीन का कटान होटल के लिए सड़क बनाने के उद्देशय से किया गया है । गाँव वालों की मौखिक शिकायत पर पटवारी ने पहुँच कर जांच आख्या प्रस्तुत की । इस रिपोर्ट में ये खुलासा किया गया है कि खाता संख्या 81 के खसरा नंबर 5990 से लेकर 6000 तक 10 नाली जमीन होटल बनाया जा रहा है । और इसी होटल के लिए सरकारी जमीन पर बिना अनुमति के सड़क निर्माण कर दिया गया है । पटवारी ने अपनी इस रिपोर्ट में भू स्वामियों के रुप में पियूष गोयल पुत्र प्रेमचंद्र अग्रवाल और अभिषेक भट्ट पुत्र महेंद्र भट्ट और उनके पार्टनर हरबंश सिह का नाम अंकित किया है । वहीं इस जमीन की खतौनी पर नजर दौडाऐं तो पटवारी की रिपोर्ट में बताए गए खसरों पर निम्न भू स्वामियों के नाम सामने आते है ।
पियूष गोयल पुत्र प्रेमचन्द अग्रवाल ,निवासी गंगा विहार ऋषिकेश
अभिषेक भट्ट पुत्र महेंद्र भट्ट निवासी 52 नेहरू ग्राम ,इन्द्र नगर ऋषिकेश
इस रिपोर्ट में ये साफ किया गया है कि मौके पर पटवारी ने निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा है । और थाना लक्ष्मणझूला को इन लोगों पर कार्रवाही करने के लिए निर्देषित करने का आग्रह किया है । साथ ही ये भी कहा गया कि बिना अनुमति के सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर भी उन पर कार्रवाही की जानी चाहिए ।
हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान अपशब्दों का प्रयोग करने के कारण प्रेमचन्द अग्रवाल को अपने मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा । वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सोशल मिडिया में उस वक्त ट्रौल होने लगे जब उन्होने 7 मार्च को गैरसेंण में प्रेमचन्द अग्रवाल के इस्तीफे की मांग कर रहे आंदोलनकारियों को सड़क छाप कह दिया । अब इन दोनों ही नेताओं के बेटों के व्यापरिक हित आपस में जुडे होने के संकेत मिल रहे हैं । क्योंकि जांच रिपोर्ट में ये कहा गया है कि वो 10 नाली भूमि पर होटल बना रहे हैं।