राज्य लोक सेवा आयोग ने जेई की परीक्षा में नकल करने वाले 49 और अभ्यर्थियों के नाम का खुलासा किया है। आयोग अब तक 105 नकलचियों के नाम सार्वजनिक कर चुका है। इनमें 44 लेखपाल पटवारी व 61 जेई भर्ती में शामिल रहे। आयोग ने इन सभी नकलचियों को नाम से पर्दा हटा दिया है।
ब्लैक लिस्ट होंगे नकचलची
एसआईटी ने इन अभ्यर्थियों के नामों की सूची 24 फरवरी को आयोग को दी थी। अब आयोग ने उक्त सूची वेबसाइट पर डाल दी है। इसमें आरोपियों के नाम और रोल नंबर हैं हालांकि उनका पता नहीं बताया गया है। आयोग सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि इनको नोटिस भेजकर 15 दिन में पक्ष रखने को कहा है। इसके बाद इन्हें परीक्षाएं देने से प्रतिबंधित किया जाएगा।
यह है लिस्ट
आयोग द्वारा जारी सूची में अभिषेक शर्मा,आदेश कुमार,आकाश सत्यराठी, आलेंद्र सिंह, अनिकेत तोमर, अनिल सैनी, अंकित कुमार, अंकित कर्णवाल, अंकित राणा, अंकुश कुमार, अनुराग सैनी,अनुज कुमार, अरुण पंवार, गणेश असवाल, दीपचंद, हिमांशु, जयदीप, मनमोहन सेमवाल,मंदीप कर्णवाल,मो. आजम,मोहित कुमार, कन्हैया, मयंक कुमार, नरेश चौहान, मोहित सिंघल, नासिर, नावेद अली, नीमत सिंह, पीयूष चौहान, प्रदीप कोठियाल, प्रियंका राणा, राहुल कुमार, रवि, रविंद्र सिंह, रुपेंद्र कौर,सचिन बेनीवाल,सचिन, संदीप कुमार, सत्यप्रकाश, सौरभ कोठारी, सांची त्यागी, संजय मेहरा, सार्थक राज, शुभम कुमार, सुनील कुमार, सूर्यांक चौहान, विशाल चौधरी, विनय सैनी, विशाल कुमार शामिल हैं।
2021 में निकली थी भर्ती
शासन से राज्य लोक सेवा आयोग को ग्रामीण निर्माण विभाग, सिंचाई, पंचायती राज, लघु सिंचाई, लोनिवि, ऊर्जा और आवास विभागों के कनिष्ठ अभियंताओं की सीधी भर्ती के लिए अधियाचन प्राप्त हुआ था। इसके बाद आयोग ने जेई के 735 पदों के लिए 2021 में भर्ती निकाली थी।
10 मई 2022 को हुई थी परीक्षा
26 नवंबर 2021 से 17 दिसंबर 2021 तक परीक्षा फार्म भरे गए थे। सात से 10 मई 2022 तक जेई की परीक्षा हुई थी। लिखित परीक्षा में 3,853 अभ्यर्थी सफल हुए थे। सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन आयोग की पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले की छानबीन के दौरान एसपी क्राइम रेखा यादव के नेतृत्व वाली एसआइटी को जेई और एई परीक्षा में गड़बड़ी का पता चला था।