दिल्ली में बन रहे केदारनाथ मंदिर के स्वरूप के विरोध में केदारनाथ धाम के पंडा पुरोहित धरने पर बैठे थे। उनका विरोध था कि केदारनाथ धाम दुनियां में सिर्फ एक ही है, ऐसे में बुराड़ी में बन रहा मंदिर कैसे केदारनाथ धाम का स्वरूप हो सकता है। साथ ही तीर्थ पुरोहितों के साथ साथ साधु संत समाज भी खासा नाराज हो रखा था। दूसरी तरफ विपक्ष भी इसको लेकर सवाल खड़ा कर रहा था।
वहीं उनके विरोध के बाद अब उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तीर्थ पुरोहित समाज को आश्वाशन दिया है कि दिल्ली में बन रहे मंदिर का नाम केदारनाथ धाम से जुड़ा हुआ नही होगा साथ ही उस मंदिर का स्वरूप भी केदारनाथ धाम से जुड़ा हुआ नही होगा।
सीएम के आश्वाशन के बाद अब तीर्थ पुरोहित और साधु संतों ने अपना धरना स्थगित कर दिया है।