हरिद्वार के मेला अस्पताल में प्रदेश का पहला ट्रांसजेंडर क्लिनिक शुरू किया गया है। यहां सप्ताह में एक दिन ओपीडी में डॉक्टर ट्रांसजेंडर्स की समस्याओं को सुनते हैं और उन्हें दवा देते हैं। पिछले कई दिनों से ट्रांसजेंडर वर्ग से जुड़े लोगों की मांग चली जा रही थी। जिसके बाद ट्रांसजेंडर ओपीडी की शुरुआत हरिद्वार के मेला अस्पताल से की गई है। हालाकि शुरुआत में ज्यादा ट्रांसजेंडर मरीज इलाज के लिए नहीं पहुंच रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उम्मीद है कि जैसे-जैसे मरीजों को इस सुविधा के बारे में जानकारी मिलेगी वे इलाज के लिए पहुंचने लगेंगे।