राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर में देवभूमि उद्यमिता योजना से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार के विषय में विशेष जानकारी दी गई उच्च शिक्षा तथा भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में संचालित इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के नोडल डॉ. नीतू बलूनी ने योजना के उद्देश्यों को कैसे हासिल किया जा सकता है इसकी जानकारी दी। साथ ही महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर राजमणि पटेल और डॉक्टर पंकज बहुगुणा द्वारा उत्तराखंड में स्वरोजगार की संभावनाओं पर विशेष जानकारी दी ।
उद्यमिता क्या होती है, इस पर विशेष प्रकाश डाला गया और किस प्रकार छात्र-छात्राएं इसमें अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं। इसके विषय में भी जानकारी दी गई। परिस्थिति तंत्र को विकसित करने के साथ ही संसाधनों संभावनाओं और सृजनात्मक को जनता से जोड़ने पर बल देने की आवश्यकता है। प्राचार्य प्रोफेसर डी.एस मेहरा ने देवभूमि उद्यमिता योजना को महत्वाकांक्षी बताया कहा कि युवाओं सहित 45 वर्ष वर्ग के प्रगतिशील लोगों को इसका लाभ उठा देश की प्रगति में अपना योगदान सुनिश्चित करना होगा कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नीतू बलूनी द्वारा किया गया।