हरिद्वार। हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में होली के दिन जमकर बवाल हुआ। मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बीच तलवारबाजी हो गई, जिसका सीसीटीवी विडिओ सामने आया हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि तलवारबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
Video Player
00:00
00:00
बता दें कि कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में रहने वाले अंकित सैनी ने थाने में शिकायत देते हुए बताया कि होली के दिन उनकी कॉलोनी में होली खेली जा रही थी। इस बीच बोलेरो में सवार होकर कुछ युवक वहां पहुंचे और हुड़दंग करने लगे। लोगों के मना करने पर उन्होंने गाली गलौज की और तलवार से हमला किया। हमले में उसकी उंगली कट गई है, युवक की शिकायत पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।