देहरादून नगर निगम उनके खिलाफ बड़ी कार्यवाही करने जा रहा है, जिन्होंने कूडा उठान का चार्ज कई महीनों से जमा नहीं किया है। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना ने बताया कि दून स्कूल समेत पैसेफिक मॉल से तीन लाख का जुर्माना वसूल लिया गया है, लेकिन जीएमएस ग्रैंड, दून दरबार समेत अभी भी बड़े-बड़े नामी होटल, रेस्टोरेंट समेत कई ऐसे संस्थान हैं जिन्होंने अगस्त से लेकर अभी तक कूड़ा उठान का चार्ज जमा नहीं किया है। इन सभी को नोटीस भेजा गया है। वहीं नोटिस का जवाब ना देने पर 10–10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही अगर वह शुल्क जमा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ जुर्माने की राशि भी बढ़ाई जाएगी